जिला मुख्यालय शिवपुरी पर प्रदेश का दूसरा खेल संस्थान ;स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट,खोलने की तैयारी चल रही है। जिला और प्रदेश स्तर से सर्वे के बाद दिल्ली से तीन सदस्यीय दल शिवपुरी आकर सर्वे करके ले गया है। स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट खुलने से शिवपुरी में ही कोचेस प्रशिक्षण और अन्य खेत गतिविधियों से संबंधित डिप्लोमा कोर्स किया जा सकेंगे।
शहर के फिजिकल कॉलेज शिवपुरी की जगह खेल संस्थान खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। इंस्टीट्यूट के लिए अलग से बिल्डिंग, अलग.अलग ग्राउंड, हॉस्टल से लेकर स्टाफ क्वाटर्स भी बनाए जाएंगे। अगस्त के शुरूआती सप्ताह में ही केंद्रीय दल शिवपुरी आकर सर्वे कर चुका है।
दिल्ली में सर्वे रिपोर्ट सौंपने के साथ ही आगे की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए विधिवत डीपीआर बनाकर सरकार बजट मंजूर करेगी। बता दें कि प्रदेश में खेल संस्थान सिर्फ ग्वालियर में संचालित है। ग्वालियर के बाद शिवपुरी में प्रदेश का दूसरा खेल संस्थान होगा।
डीपीएड खत्म, फिजिकल कॉलेज पर संकट
पूरे देश में एक मात्र फिजीकल कॉलेज शिवपुरी में डीपीएड डिप्लोमा होता था। केंद्रीय विद्यालय व अन्य जगह डीपीएड मान्य होता था, लेकिन सरकार ने डीपीएड को खत्म कर दिया है। इस वजह से फिजिकल कॉलेज शिवपुरी खत्म हो सकता है।
केंद्र सरकार से मान्यता मिलने से पूरे देश में डिप्लोमा मान्य होगा
खेल विभाग के अधिकारियों की मानें तो स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट की मान्यता केंद्र सरकार से मिलेगी। शिवपुरी में कोच प्रशिक्षण अथवा अन्य खेल गतिविधियों में डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद देश भर में मान्य होंगे। जिले के साथ प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
केंद्र सरकार से मान्यता मिलने से पूरे देश में डिप्लोमा मान्य होगा
खेल विभाग के अधिकारियों की मानें तो स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट की मान्यता केंद्र सरकार से मिलेगी। शिवपुरी में कोच प्रशिक्षण अथवा अन्य खेल गतिविधियों में डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद देश भर में मान्य होंगे। जिले के साथ प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
खेल विभाग की मॉनीटरिंग में संचालित होगा
स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट खोलने के लिए शिक्षा विभाग के साथ हमने सर्वे किया है। तीन सदस्यीय केंद्रीय दल भी आकर सर्वे करके ले गया है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार स्तर से कार्रवाई होगी। प्रदेश में अभी सिर्फ ग्वालियर में स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट है। शिवपुरी का स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट जिला खेल विभाग की मॉनीटरिंग में संचालित होगा।.
डॉ केके खरे, जिला खेल अधिकारी, खेल और युवक कल्याण विभाग जिला शिवपुरी