शिवपुरी। जिले के सिरसौद गांव से पिछले 30 जुलाई को अपने घर से लापता युवती अपने अपने शादी शुदा प्रेमी के साथ शादी करके लौट आई है,युवती सीधे सिरसौद थाने पहुंची। युवती के परिजन थाने पहुंच गए और युवती से अपने साथ जाने की कहने लगे,लेकिन युवती ने मना कर दिया। बालिग होने के कारण पुलिस युवती को लडके साथ भेजना पड़ा,पिता बार बार अपनी बेटी से पूछ रहा था कि बता हमारी क्या गलती हैं।
जानकारी के मुताबिक सिरसौद निवासी 24 वर्षीय युवती 30 जुलाई को लापता हो गई थी। परिजनों ने तमाम जगह तलाशने के बाद अमोला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। 11 दिन बाद युवती चूड़ियां पहनकर थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि वह शोभरन परिहार उम्र 28 वर्ष निवासी मनपुरा के संग दिल्ली चली गई थी। दोनों शादी कर ली और अब वापस लौट आए हैं।
पुलिस ने युवती के माता.पिता को सूचना देकर बुलवा लिया। पिता ने पूछा कि हमने क्या गलती की जो हमें खेत पर छोड़कर चली गई। हमने पढ़ा.लिखाकर गलती की है तो बताघ् मां से ज्यादा पिता दुखी नजर आया। माता.पिता के आग्रह करने पर भी युवती घर नहीं गई। प्रेमी के संग रहने की जिद करती रही। इसलिए पुलिस ने उसे प्रेमी के संग भेज दिया है।
पहले से दो बच्चों का पिता है शोभरन, पत्नी झगड़ा करके मायके गई युवती ने शोभरन से शादी की है, दरअसल वह पहले से शादीशुदा है। शोभरन के दो बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि शोभरन की पत्नी झगड़ा करके मायके चली गई। इधर शोभरन ने भागकर युवती से दूसरी शादी कर ली है। शोभरन आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से सिरसौद अस्पताल में काम करता था। यहीं से युवती से जान पहचान हो गई।