शिवपुरी। नरवर के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन करने गए छितरी गांव के निवासी कमलसिंह पुत्र राजाराम पाल की बाइक कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। पीडि़त युवक अपने मित्र सोनपाल के साथ मंदिर पर दर्शन करने पहुंचा था। जहां उसने अपनी बाइक मंदिर के नीचे पार्क कर दी थी।
लेकिन जब वह दर्शन करने के बाद वापिस आया तो वहां से उसकी बाइक गायब थी। जिसे उसने ढूंढने का काफी प्रयास किया। लेकिन बाइक का कोई पता नहीं लगा। इसके बाद वह थाने आया और उसने बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करा दी। जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
गैरेज पर लगी बोर की मोटर चोरी
बैराड़ के मकलीझरा निवासी मिलन पुत्र सीताराम धाकड़ ने गैरेज में लगी बोर से 2 एचपी की मोटर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसका गैरेज गांव में माता मंदिर के पास स्थित है। बीते रोज वह सुबह 8 बजे गैरेज पर पहुंचा था। जहां उसने मोटर चलाकर पानी भी भरा और दूसरे दिन सोमवार को वह मोटर चलाने गया तो वहां से बोर की मोटर और केबल गायब थी।
जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। चोरी गए माल की कीमत लगभग 18 हजार रूपए बताई जा रही है। जिसके बिल फरियादी ने थाने में पेश किए हैं। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।