नरवर। खबर शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र में आज एक अधेड़ के शव को नरवर नगर के धर्म तलैया तालाब के पानी में उतराता हुआ कुछ राहगीरों ने देखा जिसकी सूचना तत्काल नरवर थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची नरवर थाना पुलिस ने शव को तालाब में से निकालकर शव की शिनाख्त की तो शव की पहचान 74 वर्षीय डॉ गंगाराम अग्रवाल के रूप में हुई।
डॉ गंगाराम अग्रवाल नरवर के दुभाई दरवाजा के पास रहते थे। डॉ गंगाराम बीते रोज घर से लापता थे जिनका शव आज नरवर के धर्म तलैया नाम के तालाब में मिला। पुलिस को मृतक डॉक्टर गंगाराम के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है।
जिसमें गंगाराम अग्रवाल ने लिखा है कि में बीमारी के चलते आत्महत्या कर रहा हूँ मेरे मरने के बाद मेरे परिवार वालों को परेशान न किया जाए। नरवर थाना प्रभारी आलोक भदौरिया का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।