Shivpuri News- मगरमच्छ कॉलोनी में नहीं, कॉलोनी मगरमच्छ के इलाके में हैं

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। पूरे शहर में बवाल मच रहा है। लोग एक मगरमच्छ से काफी नाराज हैं। उसे किसी खूंखार आतंकवादी की तरह सदस्यों में जकड़ कर ले जाया गया। सरकारी कलम से लिखे तो समाचार यह है कि महावीर कॉलोनी में मगरमच्छ घुस आया था परंतु यदि प्राकृतिक न्याय की बात करें तो मगरमच्छ अपने इलाके में था। महावीर कॉलोनी उसके इलाके में बसाई गई है। 

सरकारी दस्तावेज इंसान बनाते हैं। जब मगरमच्छ की जमीन को सरकारी घोषित करके डायवर्सन किया जा रहा था तब मगरमच्छ से आपत्ति नहीं मांगी गई थी। यदि पुराने दस्तावेज चेक करेंगे तो पता चलेगा कि मगरमच्छ की जमीन पर अतिक्रमण करके कॉलोनी बना दी गई है।