शिवपुरी। बजरंग दल के जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख सचिन मांझी को सूचना प्राप्त हुई कि जिला चिकित्सालय शिवपुरी में एक महिला को ए.प्लस ब्लड की जरूरत हैए जो कि ब्लड बैंक में उपस्थित नहीं था।
इस सूचना पर बजरंग दल के सचिन मांझी का ए.प्लस ब्लड होने पर स्वयं जिला चिकित्सालय पहुंचकर जरूरतमंद महिला को अपना ए.प्लस ब्लड डोनेट किया। विदित हो कि विहिप बजरंग दल द्वारा आए दिन जरूरतमंद लोगों को रक्तदान कराया जाता है।
इसी क्रम में विहिप बजरंग दल के जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख सचिन मांझी द्वारा विगत 18 वर्षों से ब्लड डोनेट करते आ रहे हैं। सचिन मांझी ने 22वीं बार अपना ए.प्लस ब्लड महिला को डोनेट किया एवं उसकी जान बचाई। ब्लड डोनेट करने के उपरांत उसके परिवार जन ने सचिन मांझी जी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञाति किया।