शिवपुरी। शिवपुरी शहर के बाबू क्वार्टर के पास जीत मार्बल में बुधवार की सुबह काम करते वक्त मार्बल गिर गया और दबने से कर्मचारी की मौत हो गई। फिजिकल थाना पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गगन उम्र 23 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश नामदेव निवासी बाबू क्वार्टर रोड शिवपुरी पर स्थित जीत मार्बल पर काम कर रहा था। बुधवार की सुबह काम करते वक्त मार्बल उसके ऊपर गिर गया और दबने से गगन नामदेव की मौत हो गई। युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों को तसल्ली नहीं हुई और जिंदा होने की उम्मीद लेकर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, लेकिन यहां भी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। फिजिकल थाना पुलिस ने पीएम कराकर मामला जांच में ले लिया है।