शिवपुरी। रिटायरमेंट की एज में फिर से जिलाध्यक्ष बने श्री प्रकाश शर्मा, अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया परंतु जनता ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का समर्थन नहीं किया। और तो और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए।
औपचारिकता पूरी करने के लिए मुट्ठी भर कांग्रेस नेताओं ने गांधी आश्राम से पैदल मार्च निकाल कर नारेबाजी करते हुए सिटी कोतवाली में अपनी गिरफ्तारी दी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व विधायक गणेश गौतम, संजय गुप्ता पार्षद, मोहित अग्रवाल, शिवांश जैमिनी, सौरभ मोनिका, सडैया, अशीष शाशि शर्मा, कमलकिशन शाक्य, ओमप्रकाश शर्मा, हरीश खटीक, दुगैश धाकड़ मोहसिन खान, साजिद विद्यार्थी दिखाई दिए।