Shivpuri News- महिला की मौत के बाद जगा प्रशासन एसडीएम सहित पहुंचा स्वास्थ्य अमला

Bhopal Samachar
बरौड़। खबर पोहरी अनुविभाग के मकलीझरा से मिल रही है। बैराड़ तहसील क्षेत्र के मकलीझरा में उल्टी.दस्त से एक वृद्ध महिला की मौत और 1 सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों के उल्टी दस्त और बुखार से पीड़ित होने के बाद जिले भर में हड़कंप मच गया।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 49 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 3 मरीजों को किया पोहरी रेफर

जानकारी के अनुसार बैराड़ गांव के मकलझीरा में उल्टी.दस्त से एक वृद्ध महिला की मौत और 1 सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों के उल्टी दस्त और बुखार से पीड़ित होने के बाद जिले भर में हड़कंप मच गया।गांव में बड़ी संख्या में ग्रामीण बीमार हैं। जिसके पीछे जाटव बस्ती में लगा हैंडपंप का दूषित पानी वजह बताया जा रहा है। गांव में लोग उल्टी दस्त से बेहाल है।ज्यादातर जाटव समाज के लोग बीमारी के चपेट में आ गए हैं।

इस मामले में हड़कंप मचने पर शुक्रवार को पोहरी एसडीएम राजन वी नाडिया और स्वास्थ्य विभाग ने आनन.फानन में गांव का दौरा किया और स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों की जांच की और गंभीर बीमारों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया है।

बीएमओ पोहरी महेंद्र धाकड़ का कहना है
ष्मकलीझरा गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर 49 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयों का वितरण किया। 3 मरीजों को पोहरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति अब नियंत्रण में है। जिले से भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौरा कर लोगों को ओआरएस घोल का सेवन करने एवं साफ सफाई से रहने की समझाइश दी है। फिलहाल हेडपंप को बंद करा दिया गया है पानी की जांच की जा रही है।