शिवपुरी। पिछले कई दिनो से शिवपुरी के आसमानों में बादलों का कब्जा है। आमजन धूप के लिए तरस रहे हैं। आज भी शिवपुरी जिले के आसमानों में बादलों का कब्जा रहेगा,मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक अगर आप किसी काम से बहार जा रहे है तो छाता या रेनकोट साथ लेकर जाए। आज 12 बजे से 3 बजे के बीच हल्की बारिश हो सकती हैं। वही दिन का तापमान अधिकतम 24 रहेगा रात में यह तापमान 22 रहने की उम्मीद है।