रूद्र जैन@शिवुपरी। जिला अस्पताल में मौसमी बीमारी के चलते भारी संख्या में मरीज भर्ती होने जिले भर के मरीज पहुंच रहे हैं परन्तु अस्पताल प्रबंधन की उदासीनता के चलते अस्पताल में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।
यहां तक की जिला अस्पताल में बड़े बड़े जनरेटर होने के बावजूद अस्पताल के कई वार्डों में अंधेरा पसरा रहता है। जबकि शिवपुरी का जिला अस्पताल अपनी व्यवस्थाओं को लेकर कई बार सम्मानित तक हो चुका है।
अस्पताल में ज्यादातर रहता है अंधेरा कायम
जिला अस्पताल में हालात कुछ इस प्रकार के है कि अगर विधुत विभाग द्वारा बिजली काट दी जाए तो अस्पताल में जनरेटर ही नहीं चलाए जाते है जबकि जिला अस्पताल में एक से अधिक जनरेटर मौजूद हैं जिला अस्पताल में पहुचे मनीराम ने बताया कि उन्होंने अपनी बहू कुसुम को प्रसव के लिए भर्ती कराया है वह जांच कराने के लिए तो उन्हें बिजली न आने का हवाला देते हुए थोड़ी देर बाद आने को कहा गया लगभग डेढ़ बाद बिजली आई टैब कहीं जाकर उसने अपनी बहू की जांच करवा पाई।
मनीराम ने बताया कि प्रसूता वार्ड में घंटो बिजली नहीं रहती है जिससे प्रसूताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि जनरेटर को चलाकर कर कम से कम कुछ परेशानियों को कम भी किया जा सकता है परन्तु ऐसा नहीं किया जाता है जिसके चलते अस्पताल में घंटों अंधेरा पसरा रहता है।
एक्सरे मशीन खराब, लिफ्ट खराब, सोनोग्राफी सेंटर बंद, मरीज परेशान
शिवपुरी के जिला अस्पताल में बिजली एकलौती समस्या नहीं है बल्कि इस अस्पताल की लिफ्ट भी पिछले चार दिनों से खराब पड़ी है जबकि जिला अस्पताल का सर्जिकल वार्ड बिल्डिंग के दूसरे माले पर स्थित है।
ऐसे में सर्जिकल वार्ड में मरीजों को आने जाने में अत्यधिक पीड़ा व कष्ट उठाना पड़ता है इसके अतिरिक्त पीआईसीयू , आईसीयू सहित चिल्ड्रन वार्ड जैसे वार्ड भी पहले और दूसरे माले पर हैं इसके बावजूद प्रबंधन के द्वारा लिफ्ट की समस्या से निपटने के कोई भी इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं।
जिला अस्पताल के सोनोग्राफी सेंटर पर ताला लटका है इसका कारण यह है कि यहां जो डॉक्टर हुआ करते थे वह अब रिटायर हो कर जा चुके है जिला अस्पताल में सोनोग्राफी सेंटर को बंद हुए कईयों दिन गुजर चुके हैं वहीं अस्पताल प्रबंधन के द्वारा इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को पत्र लिखे जाने की बात कही जा रही है।
जिला अस्पताल में एक्सरे कराने पहुँचने वालों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां मरीजों एक्सरे कराने के लिए बाजार में जाकर पैसा खर्च करना पड़ रहा है इसके अतिरिक्त कई मरीज ऐसे भी जो दूर दराज के गाँव से आए है उनके पास इतने पैसे भी नहीं है कि वह अपना एक्सरा बाजार में करवा सकें कुल मिलाकर शिवपुरी का जिला अस्पताल अव्यवस्थाओं के दौर से गुजर रहा है।
जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ संतोष पाठक से जब अस्पताल में व्याप्त कमियों के बारे में पूछा तो डॉ संतोष पाठक का कहना था कि लिफ्ट की तकनीकी खामियों को दूर करने की बात संबंधित एजेंसी से हो चुकी है 12 दिवस के भीतर ही लिफ्ट को पुन: शुरू कर दिया जाएगा इसके अतिरिक्त एक्स रे मशीन का यूपीएस खराब दुआ है जिसे आज ठीक करवा लिया गया है साथ ही सोनोग्राफी सेंटर को चालू करने के लिए रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर की आवश्यकता होती है शिवपुरी जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर नहीं है इसके लिए आला अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत गया दिया गया है।