शिवपुरी ।शिवपुरी पुलिस 22 अगस्त से 27 अगस्त तक यातायात सप्ताह मना रही है। आज यातायात पुलिस शिवपुरी ने यातायात सप्ताह के छठवें दिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाल शिक्षा निकेतन (छब्बर स्कूल) शिवपुरी में बच्चों से यातायात शिक्षा से जुड़ी हुई चित्रकला का आयोजन कराया।
इस आयोजन में 36 बच्चों ने यातायात जागरूकता संबंधित चित्रकला में भाग लिया, जिसमें 3 बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार यातायात पुलिस ने शील्ड, पेन देकर सम्मानित किया। खास बात यह रही कि तीनों पुरस्कार हमारी बच्चियों ने जीते। इन पुरस्कारों को वंशिका तोमर कक्षा 10- प्रथम पुरस्कार, तृप्ति कुशवाह कक्षा 11- द्वितीय पुरस्कार, लावण्या चौरसिया कक्षा - 9 तृतीय ने जीता।
इस अवसर पर यह लोग रहे शामिल
इस अवसर पर यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, बाल शिक्षा निकेतन स्कूल के प्राचार्य पवन उपाध्याय एवं मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक दिनेश पाल ने किया, सूबेदार नीतू अवस्थी, सूबेदार प्रियंका घोष, एवं यातायात थाने का स्टाफ मौजूद था।