पबजी फाइटर फ्रेंड से फ्रेंडशिप पड़ी भारी, नाबालिग किशोरी का अपहरण और ब्लैकमेल का प्रयास- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही हैं कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी को पब्जी गेम खेलते हुए पब्जी फाइटर फ्रेंड से फ्रेंडशिप करना महंगा पडा,उसकी फोटो वायरल करने की धमकी देकर मिलने का दबाव बनाते हुए उसका अपहरण करने का प्रयास किया।

जानकारी मिल रही हैं कि किशोरी की पब्जी गेम खेलने के दौरान पब्जी गेम में फाइटर फ्रेंड के तौर पर एक युवक से हुई थी। जिसके बाद दोनों ज्यादातर पब्जी गेम एक साथ पार्टनर के तौर पर खेलते थे। धीरे.धीरे युवक ने ऑनलाइन गेम पब्जी के दौरान उससे गेम की आईडी पर बात करना शुरू कर दिया।

इस दौरान युवक ने नाबालिग युवती के फ़ोटो भी खींच लिए और नाबालिग युवती का मोबाइल नंबर भी ले लिया। जिसके बाद युवती को फोन पर परेशान करने लगा। युवती ने यह बात अपने परिजनों से छुपाई।

फ़ोटो वायरल करने की देने लगा धमकी

युवक ने नाबालिग को फ़ोटो वायरल करने की धमकी देते हुए मिलने को राजी कर लिया। कुछ दिन पहले युवक ने योजनाबद्ध तरीके से युवती को रात के समय मिलने बुलाया और अपनी बाइक पर बैठा कर ले जा रहा था। इसी दौरान युवती का चाचा जाग गया। चाचा के जागने की भनक लगते ही युवक ने अपनी बाइक दौड़ा दी और थोड़ी दूर चलकर युवती को छोड़कर भाग गया।

तब नाबालिग युवती ने अपने परिजनों को सारी बात बताई। जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई। इसकी एक और शिकायत नाबालिग के परिजनों ने आज पुलिस अधीक्षक से भी की है। परिजनों का कहना है आरोपी युवक द्वारा फोन और व्हाट्सएप मैसेंजर से उन्हें और उनकी बेटी को धमकाया जा रहा है।