चेंबर ऑफ कॉमर्स की मीटिंग: ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन रात्रिकालीन हो- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। चेंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी‎ की मीटिंग 24 अगस्त की शाम‎ संस्था अध्यक्ष अरविंद दीवान की‎ अध्यक्षता में आयोजित हुई। भोपाल‎ रेल मंडल में 29 अगस्त को होने‎ वाली मीटिंग को ध्यान में रखते हुए‎ कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।

चेंबर‎ ऑफ कॉमर्स ने प्रस्ताव रखे जिन‎ पर चर्चा की गई। ग्वालियर से गुना‎ के बीच मेमू ट्रेन चलाने,‎ ग्वालियर.गुना ट्रैक दोहरीकरण, ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी को‎ रात्रिकालीन करना और कुछ नई‎ ट्रेन चलाने का प्रस्ताव शामिल‎ किया है।

वर्तमान में ग्वालियर.गुना‎ एक्सप्रेस के नाम पर पैसेंजर ट्रेन में‎ डबल किराया लिया जा रहा है। इस‎ पर भी चर्चा हुई और प्रस्ताव रखा‎ जाएगा कि जानकारी के लिए रेलवे‎ स्टेशन पर डिस्प्ले बोर्ड डिब्बों के‎ सामने लगना चाहिए। शिवपुरी के‎ विष्णु अग्रवाल को डीआरसी मेंबर‎ ‎ नियुक्त किया गया है।

29 अगस्त की‎ मीटिंग में अग्रवाल पहली बार भाग‎ लेंगे और शिवपुरी जिले को ध्यान में‎ रखते हुए रेल संबंधी मुद्दों को लेकर‎ अपनी बात रखेंगे। बैठक में सह‎ सचिव तरुण अग्रवाल, मुकेश जैन,‎ नंदकिशोर राठी, अजय बिंदल,‎ रामकुमार शिवहरे,सुरेश बंसल, डॉ‎ सीपी गोयल, प्रेमसिंह भुल्लर,‎ परमानंद खंडेलवाल आदि मौजूद थे।‎