शिवपुरी की विधायक एवं कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बयान जारी करते हुए बताया कि शिवपुरी में देर रात हुई भारी बारिश के बाद अनेक कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति निर्मित हुई है। इन क्षेत्रों की जिला प्रशासन के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर शीघ्र पानी की निकासी के संबंध में निर्देश दिए। संबंधित अधिकारी इन क्षेत्रों में सतत निगरानी बनाएं रखें।
एक दिन पहले ही शिवपुरी में नगर पालिका के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ था। इस समारोह को संबोधित करते हुए यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा था कि जनता की आप लोगों से बहुत सी अपेक्षाएं हैं। उन्हें आपको पूरा करना है। और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरकर शिवपुरी नगरपालिका को एक मॉडल के रूप में विकसित करेंगे।