Shivpuri News- मैंगो फ्रूटी कंपनी ने की शिवपुरी के डीलर से धोखाधड़ी, RTGS कराया पर माल नहीं दिया, मालिक पर FIR

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोतवाली शिवपुरी में फरियादी रमेश शर्मा निवासी विवेकानंद कॉलोनी की रिपोर्ट पर सोनीपत के रहने वाले सुशांत के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला भादवि की धारा 406 के तहत दर्ज किया गया है।

आरोपी सुशांत मैंगो फ्रूटी का संचालक है और उसने फरियादी से 4 लाख 54 हजार रुपए का आरटीजीएस बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से कराया और उसे 2 लाख 91 हजार रुपए का माल भेजा। शेष रकम वह न तो दे रहा है और न ही उतनी रकम की अपनी कंपनी की फ्रूटी वह फरियादी को दे रहा है।

फरियादी का कहना है कि कई बार उसने राशि मांगी। लेकिन नहीं दी गई। यह आश्वासन दिया गया कि माल लेने के लिए गाड़ी भेज दो उसने तीन बार गाड़ी भेजी। उसका गाड़ी का किराया 60 हजार रुपए लग गया। लेकिन आरोपी ने माल नहीं भेजा। अब तो वह मोबाइल पर भी बात नहीं करता और उसने फरियादी के सारे नम्बर ब्लैकलिस्ट में डाल दिए।

कोतवाली शिवपुरी में फरियादी रमेश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं कोल्ड ड्रिंक का व्यवसाय करता हूं। अप्रैल माह में मैंने सुशांत मैंगो फ्रूटी से उसके पेय पदार्थ की डीलरशिप ली और 4 लाख 54 हजार रुपए का आरटीजीएस उसकी कंपनी को किया।

लेकिन आरोपी सुशांत ने उसे सिर्फ 2 लाख 91 हजार रुपए का ही माल भेजा तथा शेष रकम 1 लाख 63 हजार रुपए मांगने पर कंपनी का मालिक सुशांत उसके साथ गाली गलौज करता है और कहता है कि मेरे पास तुम्हारा कोई पैसा नहीं है। तुझे दिखे सो करना। मेरे निवास स्थान पर आए तो तुझे जान से खत्म करवा दूंगा। वह उसे लगातार तीन माह से गुमराह कर रहा है।