शिवपुरी। शिवपुरी जिला अस्पताल शिवपुरी के डॉ एमएल अग्रवाल रिटायर होने से एमएलसी केस में सोनोग्राफी बंद हो गई है। एमएलसी केस ग्वालियर भेजने पड़ रहे हैं। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक में विधि सलाहकार सदस्य एडव्होकेट संजीव बिलगैया ने एमएलसी केस ग्वालियर भेजने की बजाय शिवपुरी शहर में ही किसी प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटर पर सोनोग्राफी कराने का प्रस्ताव रखा।
समिति राज्य शासन से मार्गदर्शन लेकर इस पर निर्णय लेगी। बैठक में कलेक्टर ने शिवपुरी जिले के लिंगानुपात पर चिंता जताई। प्रचार प्रसार व बेहतर क्रियान्वयन के के लिहाज से अगली बैठक में मीडिया को भी शामिल करने का फैसला लिया है। पीसीपीएनडीटी एक्ट का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर कराने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताए सहायकाए आशा कार्यकर्ता के परिजनों से प्रारंभ किया जाएगा।
शिवपुरी जिले में करैरा, दिनारा, खनियांधाना, पिछोर में विशेष जागरूकता शिविरों के आयोजन के साथ सर्वप्रथम गतिविधियों का प्रारंभ सुनिश्चित किया जाएगा। डॉ पवन जैन ने बताया कि बैठक में दवा विक्रेताओं को बिना चिकित्सकीय पर्चे के गर्भपात की दवा न देने, प्राइवेट नर्सिंग होम का समय समय पर निरीक्षण करने, जिला चिकित्सालय में स्पेशल वार्ड इंटाकोम सिस्टम, बर्निग सिस्टम कूलर आदि की व्यवस्था करने, प्रतिमाह नर्सिंग होम से रिपोर्ट लेने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में निर्णय लिया कि एक्ट को लेकर गर्ल्स कालेज व पीजी कालेज में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। भ्रूण हत्या होने की सूचना देने वाले को इनाम का शासन द्वारा जो प्रावधान है, जिसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित छात्रों का तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट पर अच्छा कार्य करने वाले समाज सेवी का सम्मान किया जाएगा।