Shivpuri News- रामजी व्यास पर हुई FIR को विरोध में ब्राह्मण समाज ने SDM को ज्ञापन सौंपा

Bhopal Samachar
शिवपुरी। ब्रहाण समाज के प्रदेश संयोजक और नगरपालिका उपाध्यक्ष पति पर कल सिटी कोतवाली में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। यहां हम आपके बता दे की रामजी व्यास की फेसबुक वाल से एक पोस्ट की गई थी । इसको लेकर कल रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले के लेकर ब्राहाण समाज के लोगों में रोष है।

राजनीति को दोष हुई रिपोर्ट के विरोध में ब्राह्मण समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा कहा कि द्वारा अपनी फेसबुक पर विना नाम लिए जो टिप्पणी की है उसे कोई भी गैर जिम्मेदाराना नही मान रहा है। साथ ही व्यास का कहना है कि उनका फ़ेसबुक एकाउंट हैक हो गया था। इन सबके बाद भी चिन्हित नेताओं द्वारा उन्हें नगर पालिका चुनाव से ही निशाना बनाया जा रहा है।

उसको जाँच कर वापस लिया जाए अन्यथा आगमी समय मैं उक्त विरोध पूरे मध्य्प्रदेश में ब्राह्मण समाज द्वारा किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में गोपाल गौड़,हरीश भार्गव,मुकेश गौड़,सुनील गौड़,एडवोकेट विवेक व्यास,राहुल शर्मा,राजू भार्गव सहित अनेक लोग शामिल थे।