शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही.गोवर्धन फीडर पर 27 अगस्त को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 33 के.व्ही.गोवर्धन फीडर के बंद रहने से आज प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र गोवर्धन एवं खटका से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।