Shivpuri News- छिती गांव के 50 लोधियों ने प्रीतम के समर्थन में ब्राह्मणों का बहिष्कार किया

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा के अंतर्गत करेरा जनपद के ग्राम छितीपुरा में प्रीतम लोधी के करीब 50 सामाजिक समर्थकों ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें निर्णय लिया गया कि वह ब्राह्मणों का बहिष्कार करेंगे। अपने घर पर होने वाले किसी भी शुभ कार्य में पूजा पाठ के लिए ब्राह्मण को आमंत्रित नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछोर विधानसभा में लोधी समाज के लगभग 40000 वोट हैं।

पिछोर विधानसभा में सबसे ज्यादा लोधी, पर चुनाव क्यों हार जाते हैं

सन 2018 के विधानसभा चुनाव में जब कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मध्यप्रदेश में जबरदस्त लहर चल रही थी। पिछोर विधानसभा में भाजपा के टिकट से चुनाव लड़े प्रीतम लोधी 2675 वोटों से चुनाव हार गए थे। उस समय बताया गया था कि ब्राह्मण, वैश्य, क्षत्रिय, कुशवाह, यादव आदि ने परंपरा के विरुद्ध प्रीतम लोधी को वोट दिए थे जबकि पिछोर विधानसभा में लोधी प्रत्याशी के खिलाफ लामबंदी होती है और इसी का फायदा के पी सिंह को वर्षों से मिलता रहा है।