शिवपुरी। जिले में पिछले 24 घंटों में 3 लोगों की मौत होने की खबर आ रही है,वही 3 लोग घायल हुए है। यह घटना जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई है। 2 युवकों ने फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं वही बाइक के एक्सीडेंट में 1 युवक की मौत हो गई।
शिवपुरी। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि तीन घायल हैं। राजेश उम्र 30 साल पुत्र छोटे आदिवासी निवासी पटपरा और गजेंद्र उम्र 30 साल पुत्र दुर्जन आदिवासी पडोरा से लौट रहे थे। लकारा गांव के पास सामने से आ रही बाइक से टकरा गए। हादसे में राजेश आदिवासी की मौत हो गई है, जबकि गजेंद्र घायल है। दूसरी बाइक पर सवार दो लोग भी घायल हैं।
परिजन गए थे पिछोर, किशोर फंदे पर लटका मिला
शहर के सर्किट हाउस रोड शिवपुरी पर किशोर अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला, सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक छोटू सेन निवासी सर्किट हाउस रोड शिवपुरी गुरुवार-शुक्रवार की रात घर पर अकेला था। परिजन पिछोर रिश्तेदारी में गए थे। रात में परिजन लौटे तो छोटू फांसी के फंदे पर लटका मिला।
अजब सिंह पेड से लटका मिला, हत्या की अंशका
पिछोर अनुविभाग में आने वाली खोड़ चौकी क्षेत्र में बीती रात युवक का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक युवक का शव पेड़ से लटका होने की सूचना पर खोड़ चौकी प्रभारी एसआई अंशुल गुप्ता स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान अजब सिंह लोधी उम्र 28 साल के रूप में हुई है। मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।