शिवपुरी। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा युवाओं को रोजगार अवसर उपलब्ध करवाने हेतु 23 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3ण्30 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी में प्लेसमेंट ड्राइव ;रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न कंपनियों भाग लेंगी।
जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र में आईएफएफडीए मेन्यूफेक्चरिंग प्रोडण्ए एसबीआई लाइफ शिवपुरी एलआईसी शिवपुरी आइसर एकेडमी शिवपुरी इंडसड बैंक शिवपुरी टैरोक्स मैन पावर रिंनगेप द्वारा 10वीए 12वीए स्नातक उत्तीर्ण स्नातक उत्तीर्ण युवाओं को रोजगार अवसर उपलब्ध करवाने हेतु चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
जिसमें ड्रेस मेकर सेल्स मार्केटिंग सेल्स एग्ज्यूकेटिव मास्टर ट्रेनर रिसेप्सनिष्ट बीमा अभिकर्ता ट्रेनी फील्ड ऑफिसर कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि पदों पर 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। रोजगार मेले में भाग लेने हेतु रोजगार पंजीयन लाना अनिवार्य है।