शिवपुरी। हर साल की तरह इस वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी कि 31 अगस्त बुधवार को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। देशभर में गणेश उत्सव पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है। बप्पा का विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन किया जाता है।
मान्यता है कि गणपति बप्पा को इस दिन अपने घर में लाकर विराजमान करने से वे अपने भक्तों के समस्त विघ्न बाधाएं दूर करते हैं। शहर में इन दिनों मिट्टी की मूर्तियां न बनाते हुए ज्यादातर पीओपी से भगवान गणेश की मूर्तियां तैयार की जा रही हैं। जिससे पर्यावरण को खतरा बढ़ रहा है। शिवपुरी शहर के कुम्हार मोहल्ला निवासी रामदयाल प्रजापति पिछले 10.12 सालों से मिट्टी के गणेश जी बनाने का व्यापार कर रहे हैं
साथ ही उनके पुत्र प्रदीप प्रजापति बलराम प्रजापति संजय प्रजापति और जितेंद्र प्रजापति भी उनके साथ काम करते हैं। साथ ही शहर में अनेकों स्थान जिनमें फिजीकल रोड़ पर स्थित मूर्तिकारों द्वारा सुंदर एवं आकर्षक मूर्तियां गणेश जी की बनाई जा रही हैं।