Shivpuri News- सिंध के वेग को नही झेल पा रहा बांध, मडीखेडा डैम के खोले गए 10 गेट, प्रशासन एलर्ट मोड पर

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सिंध नदी के केचमेंट एरिए में लगातार हो रही बारिश के कारण सिंध नदी अपने पूरे वेग मे है इस कारण लगातार मडीखेडा डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण 10 गेट खोल दिए। बताया जा रहा हैं। वही मडीखेडा के तीनो पावर हाउस में अपनी पूरी क्षमता के साथ बिजली उत्पादन किया जा रहा हैं।

जानकारी के अनुसार सिंध नदी के केचमेंट एरिए में हो रही लगातार बारिश के कारण सिंध नदी अपने पूरे बहाव में चल रही है,जिससे मडीखेडा डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान समय में डेम का जलस्तर 3440.60 मीटर है, वही बांध की भराव क्षमता 346.25 मीटर हैं।

आज सुबह से ही डेम प्रबंधन ने डेम के गेट खोलने की तैयारी शुरू कर दी थी। गेट खोलने से पूर्व सायरन बजाए गए]लोगों को नदी से दूर रहने की चेतावनी जारी की।

आज सुबह 9 बजे डेम के 8 गेट खोल दिए गए,,लेकिन सिंध का बहाव बांध झेल नहीं पा रहा था इस कारण दोपहर 12 बजे फिर 02 गेट और खोले गए। सिंध नदी के केचमेंट एरिए में लगातार हो रही बारिश के कारण सिंध नदी अपने पूरे वेग मे है इस कारण लगातार मडीखेडा डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण 10 गेट खोल दिए। बताया जा रहा है' वही तीनो मडीखेडा के तीनो पावर हाउस में अपनी पूरी क्षमता के साथ बिजली उत्पादन किया जा रहा हैं।

जानकारी के अनुसार सिंध नदी के केचमेंट एरिए में हो रही लगातार बारिश के कारण सिंध नदी अपने पूरे बहाव में चल रही है,जिससे मडीखेडा डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान समय में डेम का 344.60 मीटर है। आज सुबह से ही डेम प्रबंधन ने डेम के गेट खोलने की तैयारी शुरू कर दी थी। गेट खोलने से पूर्व सायरन बजाए गए,लोगों को नदी से दूर रहने की चेतावनी जारी की।

खुले हुए गेट से लगभग 1200 क्यूसेक पानी निकल रहा है। वही मडीखेडा की बिजली बनाने की इकाई में 135 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे तीनो पावर हाउस अपनी पूरी क्षमता से बिजली बना रहे है। वही मडीखेडा की बिजली बनाने की इकाई में 135 क्यूमेक पानी छोडा जा रहा है,जिससे तीनो पवार हाउस अपनी पूरी क्षमता 60 मेगावाट बिजली बना रहे हैं।