शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम वमना निवासी युवक कल्याण लोधी की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। दिनारा पिछोर रोड पर अज्ञात वाहन ने कल्याण लोधी की मोटरसाइकिल में टक्कर मारी जिससे उसका सिर फट गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
फरियादी फूल सिंह लोधी ने पिछोर थाने में आकर बताया कि 30 अगस्त की रात्रि को साढ़े 10 बजे जब वह घर पर था तब सुखदेव लोधी ने आकर बताया कि नांद से पहले दिनारा पिछोर रोड पर पुलिया के पास तुम्हारे लड़के कल्याण लोधी का एक्सीडेंट हो गया है और मोटरसाइकिल टूटी पड़ी है।
मैं अपने परिवार के साथ घटनास्थल पर गया तो पुलिया के पास मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 एमएम 4183 टूटी पड़ी थी और पास में ही मेरा लड़का मृत अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध भादवि की धारा 304 ए का मामला दर्ज कर लिया है।
अवैध शराब बेचते युवक गिरफ्तार
शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के टीला चौराहे पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर अवैध शराब बेचते नाम खिलाड़ी राय निवासी बरई अथई ग्राम टीला को पकड़ लिया। उसके हाथ में लिए काटूर्न को चैक किया तो उसमें 180 एमएल के 20 क्वार्टर मिले। आरोपी के पास से शराब रखने व बेचने का लाइसेंस नहीं पाया गया। उसे धारा 34;1द्ध के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।