Pichhore News- शराब के कारण पहले पत्नी ने साथ छोडा,अब जिदंगी ने: कुंए में मिली लाश

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के भौती थाना अंतर्गत ग्राम तिंधारी से एक ग्रामीण पिछले तीन से गायब था। गुरुवार की शाम उसका शव उसी के घर के पीछे स्थित एक कुएं में उतराता हुआ मिला। भौंती थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम तिंधारी का रहने वाला रामसिंह लोधी विते तीन दिनों से घर से लापता था। जानकारी के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी भी था वह कई बार घर से लापता हो जाया करता था, इसी के चलते किसी ने लापता होने वाले दिन ध्यान नहीं दिया।

गुरूवार को रामसिंह लोधी की लाश उसी के घर के पीछे बने एक कुएं में उतराती हुई मिली। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवा कर उसका पीएम करवा कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी और बच्चे उसकी अधिक शराब की लत के चलते छोड़ कर पहले ही चले गए थे से चले गए हैं।