प्रीतम की पिछोर में सरकार के खिलाफ हुंकार, गृह मंत्री के पुतले की चप्पलों से पिटाई कर फूंका पुतला- Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। ब्राह्मण विरोधी बयान के बाद मप्र की राजनीति में जातिवाद की राजनीति की हवा चलने लगी है। ब्राह्मणों की बयान के बाद भाजपा ने प्रीतम लोधी को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। इसके बाद अब लोधी समाज सडको पर उतरकर भाजपा के खिलाफ एकजुटता का परिचय दे रहा है।

आज प्रीतम लोधी ने पिछोर में एक सभा को संबोधित किया। इस शक्ति प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पुतला दहन किया,पुतला दहन करने से पूर्व नरोत्तम मिश्रा के पुतले की चप्पलों से पीटा गया। प्रीतम लोधी पर 35 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज है।

जानकारी के अनुसार भाजपा की प्रथम सदस्यता से 6 साल के निष्कासन के बाद आज प्रीतम लोधी ने अपना सबसे प्रथम शक्ति प्रदर्शन अपने राजनीतिक क्षेत्र पिछोर विधानसभा मे किया। प्रीतम लोधी अपने काफिले के साथ पिछोर पहुंचे और रोड शो के रूप में सभा स्थल पर पहुंचे। पिछोर मे आज लोधी समाज का 10 हजार से अधिक लोगो की भीड थी,मंच से सभा को संबोधित करते हुए प्रीतम लोधी ने कहा कि मेरा ब्राह्मणों से विरोध नही है,मैने माफी भी मांग ली थी,लेकिन जो लोधी और ब्राह्मणों के बीच जहर के बीज वो रहे और सोशल पर भ्रामक पोस्ट कर रहे हैं ऐसे लोगों को खिलाफ खडा हूं।

प्रीतम लोधी ने विभिन्न मांगो को लेकर माननीय राज्यपाल और सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।वही देश के कथा वाचक बागेश्वर धाम मुखिया के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। ज्ञापन में साकेत पुरोहित शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय मदरौली तथा निवासी ग्राम करार खेड़ा तहसील पिछोर जिला शिवपुरी है।

इसके द्वारा अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक एवं व्हाट्सएप के माध्यम से लोधी समाज एवं ब्राह्मण समाज में नफरत फैलाने के उद्देश्य से बैठकों हेतु लोगो को आमंत्रित किया इस शिक्षक पर एफआईआर की मांग की। वही शिक्षक सुशील शर्मा भी दो जातियों को आपस में भड़काने का काम किया है इस शिक्षक पर भी मामला दर्ज हो। पिछोर थाने में इन दोनो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।