पिछोर। मायापुर थाना क्षेत्र के वन चौकी के पास बाइक सवार पिता.पुत्री को एक कार चालक ने टक्कर मार दी। इससे पिता की मौत हो गई, पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी आशाराम केवट उम्र 40 साल पुत्र अमरलाल केवट निवासी इंदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पिताजी अमरलाल केवट व मेरी लड़की पूनम केवट बाइक से ग्राम चमरौआ बहिन के यहां मिलने आए थे। शाम को करीबन 7 बजे वन चौकी से मायापुर तरफ पहुंचे, तभी सामने से आ रही सफेद कार चालक ने अपनी कार को तेज गति व लापरवाही से चलाकर हमारी बाइक में टक्कर मार दी इससे दादा अमरलाल व मुझे काफी चोटें आई।
कार चालक अपनी कार को लेकर मौके से भाग गया। इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी और मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो पिताजी की मौत हो गई है तथा पूनम घायल हो गई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।