पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग ने अपने वाले थाने भौती के थाना क्षेत्र की सीमा से आ रही हैं कि थाने की सीमा में आने वाले दुल्हई गावं के दो घरों में बीती रात्रि बदमाश घुस गए। घर मालिक सोते रहे और चोर अपना काम कर गए। बताया जा रहा है कि दोनों घर से लगभग ढाई लाख रुपए की चोरी की खबर आ रही हैं। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
फरियादी अतर सिंह उम्र 45 साल पुत्र हीरालाल लोधी ग्राम दुल्हई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 9 अगस्त की दोपहर 3 बजे सावनी लेकर कमालपुर गया था। घर पर पत्नी बालकुंवर, बेटा धर्मेंद्र थे जो खाना खाकर सो गए। बुधवार की तड़के 4 बजे बेटे की नींद खुली तो कमरे का ताला टूटा ला। अंदर सामान बिखरा था।
फोन पर चोरी की सूचना दी। अज्ञात चोर बक्से से बहू की सोने की करधौनी, चांदी की करधौनी, कान के फूल, अंगूठी, मंगलसूत्र और 20 हजार रुपए नगद चुराकर ले गए। पड़ोसी मुन्ना परिहार के घर से भी चांदी की करधौनी, सोने की झुमकी, चांदी की चूडी ओर 30 हजार रुपए नगर चुराकर ले गए। चोरी गए जेवरों की कीमत 2.15 लाख रुपए है।