कोलारस। खबर कोलारस विधानसभा के रन्नौद थाने से मिल रही है। घर के बाहर मोटरसाइकिल रखने पर युवक की पडोसियों ने लाठी डंडों से मारपीट कर दी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार पवन पुत्र गणेशराम विश्वकर्मा उम्र 29 साल निवासी ग्राम पाण्डेपुर अपने घर के बाहर मोटरसाइकल रख रहा था शाम को 6 बजे पड़ोस में रहने वाले प्रकाश लोधी, शिवेन्द्र लोधी और अरविन्द लोधी ने मोटरसाइकल रखने पर विवाद करना शुरू कर दिया और माॅं बहन की गाली देने लगे जब इनका विरोध किया तो प्रकाश लोधी,शिवेन्द्र लोधी और अरविन्द लोधी ने मुझ पर लाठी से हमला कर दिया ।
जिससे सिर में चोट आ गई में जमीन पर घर गया इसके बाद ये तीन लोग मौके से भाग गये मुझे इलाज के लिए मेरी बहन और माॅं ने अस्पताल में इलाज के लिए ले गए पुंलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।