मल्टीलेवल पार्किंग के लिए बनेगी DPR, गौमाता के लिए भी बजट स्वीकृत, पढिए PIC के निर्णय- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पिछले ढाई साल से शिवपुरी की नगर पालिका लावारिसों की तरह चल रही थी। इसके कारण शहर के विकास और जनहितैषी निर्णयों पर लॉकडाउन सा लगा हुआ था। अब परिषद चुनकर आ गई है। नगर पालिका अध्यक्ष ने गायत्री शर्मा ने पीआईसी की पहली बैठक ली और इस किचन कैबिनेट में शहर की समस्याओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए। बैठक में शहर विकास के लिए चार मुख्य एजेंडों पर चर्चा की गई और उन्हें स्वीकृति दी गई है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण सब्जी मंडी के पास बनने वाली मल्टीलेवल पार्किंग है।

शहर में भी यातायात को व्यवस्थित करने के लिए महानगरों को तर्ज पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जा रही है। पीआइसी में पहला मुद्दा इसके डीपीआर का ही रहा। इसका डीपीआर तैयार कराने के लिए कंसल्टेंट की दर तय कर दी गई हैं। साथ ही नपा ने इसके लिए टेंडर भी ओपन कर रहा है। इससे शहर के व्यस्तम बाजार कोर्ट रोड, टेकरी गली आदि में पार्किंग की समस्या का निदान होगा।

अभी इस क्षेत्र में एक भी व्यवस्थित पार्किंग नहीं है और यह बाजार में जाम का मुख्य कारण बनती है। इसके अलावा बैठक में गौशाला में गायों के भोजनए बारिश में खराब हुई शहर की सड़कों के लिए करीब 20 लाख रुपयेए संपबेल मोटरों की मरम्मत के लिए 10 लाख रुपये की राशि की सैद्धांतिक स्वीकृति दी है। बैठक में नपा के पीआइसी सदस्य रामसिंह यादवए अमरदीप शर्माए दीप्ति भानू दुबेए मीना शाक्यए सरोज धाकड़ए गौरव सिंघल के साथ सीएमओ शैलेश अवस्थी और इंजीनियर मौजूद रहे।

गायों के भूसे के लिए 9-90 लाख रुपये, विधायक ने भी दिए हैं 10 लाख

लुधावली स्थित गौशाला में रह रहे गौवंश के भूसे की व्यवस्था के लिए पीआइसी ने 90 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों पहले गौशाला का निरीक्षण किया था तो सामने आया कि अभी स्थिति ठीक नहीं है। इसे हमने प्राथमिकता में रखा है।

कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भूसा रखने के लिए जगह के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये अपनी निधि से दिए हैं। इसका काम भी जल्द कराया जाएगा। इससे भूसा स्टाक करके रखा जाएगा जिससे किसी सीजन में कमी आने पर भी गायों को भोजन उपलब्ध हो सके।

निचली बस्तियों से शुरू होगा सड़कों की मरम्मत का काम

इस बार हुई बारिश में सड़कों की हालत खराब हो गई है। अधिकांश वार्डों में सड़कों पर गढ्डे हो गए हैं। अध्यक्ष के अनुसार इतनी जल्दी नई आरसीसीसी सड़कें डालना संभव नहीं है क्योंकि इसकी लंबी प्रक्रिया हैए लेकिन वर्तमान में आ रही समस्याओं को देखते हुए करीब 20 लाख रुपये का बजट रखा है। मैंने सभी वार्ड में निरीक्षण किया है जिससे सभी जगह की स्थिति पता है और हमारे पार्षदों ने भी अवगत कराया है।

इन रुपयों से सभी वार्ड में जल्द ही खुदी पड़ी सड़कों को कत्तलए मुरमए डब्लूएमएम डलवा कर सही करेंगे। मनियरए फतेहपुर, करौंदी, संजय कालोनी, गौशाला क्षेत्र में सड़कों की सबसे अधिक समस्या सामने आई है। इसके बाद जो सड़कें ज्यादा खराब हो गई हैं वहां नई सड़कों पर भी विचार किया जाएगा। इसके साथ ही घसारई, फिल्टर प्लांट भदैया कुंड एवं समस्त संपवेलों की मोटर मरम्मत कार्य की अनुमानित लागत 10 लाख की सैद्धांतिक प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति कराने की बात रखी गई है।

मेरी पहली प्राथमिकता गौवंश के लिए सही व्यवस्थाएं करने की है। इसके साथ ही बारिश में खराब हुई सड़कों के बारे में पार्षदों से जानकारी मिली थी। इसके बाद शहर में भ्रमण किया और स्थिति देखी है। इसके आधार पर ही विकास कार्यों की प्राथमिकता तय की गई है। मल्टीलेवल पार्किंग बनने से बाजार व्यवस्थित होगा और सुंदर दिखेगा। यह भी हमारी प्राथमिकता सूची में है। जल्द ही शहर में फर्क भी दिखाई देने लगेगा।
गायत्री शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष शिवपुरी।