शिवपुरी। स्वास्थ्य विभाग में विकास खण्ड स्तर पर पदस्थ डॉक्टरों द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही और विभागीय योजनाओं में कम उपलब्धि के चलते कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शिवपुरी जिले के सात डॉक्टरों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु ग्वालियर आयुक्त को पत्र लिखा है। जिसमें करैरा विकासखण्ड से 05 डॉक्टर तथा नरवर विकासखण्ड से 02 डॉक्टर शामिल है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग म.प्र. द्वारा प्राप्त निर्देशों के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा हर माह स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धि की समीक्षा की जा रही है। जिसमें अपेक्षित प्रगति न होने से कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिले के सात चिकित्सक डॉ.देवेन्द्र खरे BMO एवं सेक्टर मेडिकल ऑफिसर कालीपहाडी वि.ख.नरवर, डॉ.सुरेन्द्र कुशवाह सेक्टर मेडिकल आफिसर सुनारी वि.ख.नरवर, डॉ कुलदीप जाटव सेक्टर मेडिकल आफिसर सीहोर, विख नरवर, डॉ.संत कुमार शर्मा सेक्टर मेडिकल आफिसर आमोलपठा विख करैरा, डॉ.नीलेश श्रीवास्तव सेक्टर मेडिकल ऑफिसर सिरसौद वि.ख. करैरा, डॉ.अखिलेश शर्मा सेक्टर मेडिकल आफिसर बांसगढ वि.ख.करैरा, डॉ.बी.के.रावत सेक्टर मेडिकल ऑफिसर दिनारा वि.ख. करैरा के विरूद्ध सिविल सेवा वर्गीकरण अधिनियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु ग्वालियर आयुक्त को पत्र लिखा है।
उल्लेखनीय है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन द्वारा उक्त चिकित्सक पर पूर्व नोटिसों के माध्यम से कार्यवाही करने के साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्य में सुधार करने के लिए भी ताकीद किया जा चुका था।