शिवपुरी। शहर की सिटी कोतवाली पुलिस ने प्राइवेट बस स्टेंड से 14 साल की नाबालिग को बरामद किया है। नाबालिग ने बताया कि वह अपनी मां के कारण अपने बचपन के साथी के साथ घर से भाग आई हैं। बताया जा रहा हैं कि किशोरी मुंबई की है और उसके माता पिता उसे तलाश कर रहे है। वह डाबरपुरा जाने के लिए बस की तलाश कर रही थी इसी बीच पुलिस ने उसे बरामद कर लिया।
कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया ने बताया कि 23 अगस्त की रात पोहरी बस स्टेंड शिवपुरी पर एक लड़की व एक लड़का घूमने की सूचना मिली थी। लड़की नाबालिग लग रही है। एएसआई बेबी तबस्सुम, आरक्षक अजीत राजावत, महेंद्र तोमर व अंजली राजपूत को रवाना किया। दोनों से पूछताछ की तो लड़के ने अपने नाम बचपन सिंह करणावत निवासी डाबरपुरा थाना बैराड़ बताया।
जबकि लड़की ने अपनी उम्र 14 साल और पता कोवर खैरने नवी मुंबई सेक्टर.19 बताया। लड़की ने कहा कि मुझे मेरी मां परेशान करती है। इस कारण बचपन सिंह के साथ शिवपुरी आ गई। बचपन से 8.9 माह पहले मुलाकात हुई थी। जान पहचान होने पर हम दोनों एक.दूसरे से फोन पर बात करते थे।
डाबरपुरा के लड़के को झांसी बुलाया, फिर शिवपुरी आए
लड़की के अनुसार बचपन सिंह से फोन पर कहा कि मैं झांसी आ रही हूं, तुम मुझे लेने झांसी आ जाओ। 23 अगस्त को बचपन के साथ झांसी से शिवपुरी आ गई। पुलिस ने लड़की के पिता देवीनांद नाग से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हम अपनी लड़की को कल से ढूंढ रहे थे। मुंबई के संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं। माता.पिता के आने तक नाबालिग को वन स्टॉप सेंटर शिवपुरी में रखा है।