शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम झाडेल में अज्ञात चोरों ने फरियादी परमाल सिंह गुर्जर के घर को निशाना बनाकर उसमें से सोने और चांदी के आभूषण नगदी और 315 बोर के 20 कारतूस ले उड़े। फरियादी ने बदरवास थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।
फरियादी परमाल सिंह गुर्जर ने बदरवास पुलिस को बताया कि बीती रात 10 बजे मैं और मेरी पत्नी लक्ष्मीबाई तथा बच्चे खाना खाकर अपने.अपने कमरे में सो गए। घर के दो कमरों में ताला लगा हुआ था। सुबह जब उठे तो देखा कि उन कमरों के ताले टूटे हुए थे अंदर जाकर देखा तो कमरे के अंदर अलमारी व बक्से के ताले टूटे हुए थे तथा सारा सामान बिखरा हुआ था
कोई अज्ञात चोर रात्रि में दोनों कमरों के ताले तोड़कर अलमारी में रखे दो मंगलसूत्रए दो अंगूठीए सोने के दो कानों के झालेए चांदी की तोडिय़ा तथा करदौनी और 315 बोर के 20 कारतूस तथा नगदी ले गए। फरियादी के अनुसार चोरी गए सामान का मूल्य लगभग 70 हजार रूपए है।
सूने घर में से चोर ले गए नगदी और जेवर
भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम मनपुरा में अज्ञात चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाकर सोने चांदी के गहने और नगदी उड़ा दिए। मनपुरा निवासी अरविंद कुमार कोली ने बताया है कि मेरा पूरा परिवार इंदौर में निवास करता है और मनपुरा में इंद्रा कॉलोनी में स्थित मकान में ताला लगा हुआ था। तभी सूने घर के ताले तोड़कर अज्ञात चोरए नगदी और सोने.चांदी के जेवरात ले गए। चोरी गए सामान में 10 हजार रुपए भी शामिल हैं।