शिवपुरी। हिंदी फिल्मों के महान पार्श्वगायक स्व. मुकेश स्मृति संगीत निशा का आयोजन मुकेश फेन्स क्लब द्वारा आज 27 अगस्त शनिवार को शाम 7 बजे से एसके अटरिया निवास केपी सिंह कोठी के पीछे किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए मुकेश फैंस क्लब के संयोजक एसके अटरिया व सचिव मुकेश आचार्य ने बताया कि विगत 27 वर्षो से सेवानिवृत्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एसके अटरिया द्वारा गठित मुकेश फैंस क्लब के तत्वावधान में पार्श्वगायक मुकेश माथुर की स्मृति में आयोजित किया जाता है।
आज यह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संगीत संयोजन आशीष जैन के निर्देशन में शाम 7 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसमें उनके फैंस द्वारा उनके गाए गीतों गाकर श्रद्धांजलि दी जाएगी। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।