शिवपुरी। खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसानाे के लिए जारी सबवेंशन योजना काे और बढ़ा दिया गया है। इसके तहत किसानाे काे महज तीन प्रतिशत ही दर पर ही ऋण मिल सकेगा। किसान अधिकतम 3 लाख रुपए तक का ऋण ले सकते हैं। इससे वह पशुपालन, डेयरी, पोल्ट्री, मत्स्य पालन आदि का संचालन करके जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकते हैं।