किसानों को 4 प्रतिशत पर मिलेगा लोन- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसानाे‎ के लिए जारी सबवेंशन योजना काे और बढ़ा दिया गया‎ है। इसके तहत किसानाे काे महज तीन प्रतिशत ही दर‎ पर ही ऋण मिल सकेगा। किसान अधिकतम 3 लाख‎ रुपए तक का ऋण ले सकते हैं। इससे वह पशुपालन,‎ डेयरी, पोल्ट्री, मत्स्य पालन आदि का संचालन करके‎ जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकते हैं।‎