रोजगार समाचार- शिवपुरी के 35 वर्ष तक के युवाओं परमानेंट जाॅब, सैलरी 16 हजार, पढिए पूरी खबर- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत एवं मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड के द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार देने के लिए सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप 22 अगस्त को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक आजीविका मिशन कार्यालय कोलारस में आयोजित किया जाएगा।

इन चयनित युवाओं को 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी। जिसमें औद्योगिक क्षेत्रों में दिल्ली का लाल किला, ग्वालियर का किला, चित्तोड़ का किला, खजुराहो का मंदिर, सांची स्तूप, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक पर अपनी सेवाएं देंगे। संबंधित उम्मीदवार को 12000 से 15000 की सैलरी पर रखा जाएगा। साथ ही पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल, वेतन वृद्धि, प्रमोशन, इंश्योरेंस एवं दो बच्चों की पढ़ाई आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं।

आजीविका मिशन कार्यालय कोलारस में 22 अगस्त को भर्ती कैम्प का आयोजन किया जाएगा। 23 अगस्त को आजीविका मिशन कार्यालय बदरवास में, 24 अगस्त को जनपद पंचायत पोहरीए 25 अगस्त को कोठी नम्बर 26 ब्लॉक कार्यालय शिवपुरीए 26 अगस्त को आजीविका मिशन कार्यालय खनियांधाना, 27 अगस्त को जनपद पंचायत पिछोरए 28 अगस्त को आजीविका मिशन कार्यालय टीला रोड़ करैराए 29 अगस्त को जनपद पंचायत नरवर में आयोजित किए जाएगें।

इस आठ दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन प्रातः 10ः30 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा।

शिक्षित बेरोजगार युवा जिनकी योग्यता 10वीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई 168 सेमी एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए 12वीं पास, कंप्यूटर कोर्स, उम्र 21 से 35 वर्ष, ऊंचाई 170 से.मी. हो, वे निर्धारित तिथियों में 10वीं अंकसूची की फोटोकॉपी, एक फोटो, आधार कार्ड फोटो कॉपी लेकर उपस्थित हों। चयनित उम्मीदवार द्वारा रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपए रहेगा। अधिक जानकारी वेवसाइट तथा मोबाइल नम्बर 9079850906 पर संपर्क कर सकते है