गुड न्यूजः बिजली विभाग के कर्मचारियों को अब मिलेगा 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता:shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मध्यप्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों को विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को सातवें वेतनमान में 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश के अनुसार सातवें वेतनमान में कर्मचारियों को वर्तमान में मूल वेतन पर 01 अगस्त 2022 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा। उन्हें कुल 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।

गौरतलब है कि कंपनी द्वारा नियमित कार्मिकों को एक मार्च 2022 से सातवें वेतनमान में 11 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए कुल 31 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था। इसमें एक अगस्त 2022 से स3 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए अब करते हुए अब कुल 34 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान कंपनी के नियमित कार्मिकों को किया जाएगा।