शिवपुरी।. कोरोना काल को छोड़कर हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व कैबिनेट मंत्री पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू के बार्षिक स्नेहभोज मिलन समारोह का आयोजन 25 अगस्त गुरूबार को किया जायेगा कार्यक्रम में भोजन के साथ संगीत का भी आनन्द आगन्तुक ले सकेंगे।
कक्काजू के स्नेही राजेन्द्र रज्जू गर्ग अशोक भार्गव बासित अली ने सभी शुभचिंतक स्नेहीजन इष्ट मित्रों सहित सभी कांग्रेस जनों को आमंत्रित करते हुए निर्धारित समय दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक उपस्थित होने का आग्रह किया है
कक्काजू के स्नेही राजेन्द्र रज्जू गर्ग अशोक भार्गव बासित अली ने सभी शुभचिंतक स्नेहीजन इष्ट मित्रों सहित सभी कांग्रेस जनों को आमंत्रित करते हुए निर्धारित समय दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक उपस्थित होने का आग्रह किया है
पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्ष