18 माह से नाबालिग को तलाश रही थी पुलिस वह शादी कर थाने पहुंची- Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड। बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 3 से डेढ़ साल पहले अपहृत जिस युवती और आरोपी का पुलिस सुराग नहीं लगा सकी थी,वह युवती शुक्रवार को स्वयं ‌बैराड़ थाने पहुंच गई। युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से पड़ोसी अंकित ओझा के साथ घर छोड़कर गई थी और बालिग होने पर उसने अंकित से ग्वालियर में कोर्ट मैरिज कर ली है।

युवती ने पुलिस को बताया कि वह इस दौरान राजस्थान के जालौर में रहे। पुलिस ने युवती को बरामद कर न्यायालय पेश किया। न्यायालय में युवती के बयानों के आधार पर पुलिस आगामी कार्यवाही करेगी।

पिता ने दर्ज कराया था अपहरण का मामला

बैराड़ थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 के निवासी एक व्यक्ति ने 4 फरवरी 2021 को थाने में तहरीर देकर पड़ोसी युवक अंकित ओझा पर अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया था। पिछले डेढ़ साल में पुलिस न तो आरोपी युवक का पता लगा सकी और न ही अपहृत युवती को तलाश सकी।

शुक्रवार को थाने पहुंची युवती ने पुलिस को बताया कि उसने अंकित ओझा से शादी कर ली है। अब वह बालिग है और अपनी मर्जी से उसने विवाह किया है। आरोपित युवक के बारे में उसने बताया कि वह उनके साथ अपनी मर्जी से गई थी उसका अपहरण नहीं किया गया था।

इनका कहना है
सब इंस्पेक्टर अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है।युवती को बरामद कर न्यायालय पेश किया गया है। युवती के बयानों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।