बैराड़। शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वरोद रोड़ के पास मंगलवार को कुएं पर पानी भरते समय एक 17 वर्षीय किशोरी कुएं में गिर पड़ी। जिससे कुएं के पानी में डूबने से किशोरी की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बैराड़ थाना पुलिस ने किशोरी के शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार साधना पुत्री दिनेश शर्मा उम्र 17 वर्ष वरोद रोड स्थित घाटी नीचे एक कुएं पर पानी भरने गई थी तभी पैर फिसलने से किशोरी कुएं में गिर पड़ी। और कुएं के पानी में डूबने से किशोरी की मौत हो गई। किशोरी को तलाश करती हुए जब उसकी मां कुए पर पहुंची तब घटना का पता चला इसके बाद पुलिस ने किशोरी के शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।