पिछोर। पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम तिंधारी में कीटनाशक छिड़कने का पंप मांगने के बहाने आए पड़ोसी ने घर पर अकेली किशोरी से बलात्कार कर दिया है। घटना के किशोरी घर पर अकेली थी और उसके के माता.पिता खेत पर गए थे। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रवीना उम्र उम्र 14 वर्ष परिवर्तन नाम ने अपने माता-पिता के साथ पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बुधवार दोपहर माता-पिता खेत पर गए थे और में घर पर अकेली थी।
उस समय पडोसी ग्याप्रसाद जाटव उर्फ कमला 40 वर्ष निवासी तिंधारी घर पर दवा छिड़कने वाला पंप मांगने आया जैसे ही मैं पंप लेने घर में अंदर गई तो आरोपी ने मुझे दबोचकर मेरे से बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।