शिवपुरी। जिला पंचायत सदस्य की शिकायत के बाद दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव को हटाने के बाद एसपी राजेश सिंह चंदेल ने 24 अगस्त को दस उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। जारी आदेश के तहत सुनारी चौकी प्रभारी तिवारी को करैरा थाने और मगरौनी चौकी प्रभारी जादौन को तेंदुआ थाने की कमान सौंपी है। तेंदुआ थाना प्रभारी दुबोलिया को सुनारी चौकी प्रभारी बनाया है। जबकि मगरौनी थाने की जिम्मेदारी दीपक शर्मा को सौंपी है।
जानकारी के मुताबिक एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बुधवार को दस उप निरीक्षकों का तबादला आदेश निकाला है। सुनारी चौकी प्रभारी रामराजा तिवारी को दिनारा थाना प्रभारी बनाया है। तेंदुआ थाना प्रभारी मुकेश दुबोलिया को सुनारी चौकी का प्रभार दिया है। मगरौनी चौकी प्रभारी मनीष जादौन तेंदुआ थाना प्रभारी करैरा थाने से एसआई दीपक शर्मा को मगरौनी चौकी प्रभारी बनाया है।
कोतवाली थाने से प्रियंका पाराशर को साइबर सेल तबादला किया है। अंजना खरे को महिला थाने से कोतवाली थाने भेजा है। पिछोर से जूली तोमर को करैरा थाने भेजा है। पुलिस लाइन से भावना राठौर को पिछोर थाने, कार्यवाहक एसआई रामप्रकाश शर्मा को पुलिस लाइन से पिछोर थाने और गुलाब दास को पुलिस लाइन से खनियाधाना थाने भेजा है।