शिवपुरी। जिला मजिस्ट्रेट श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से तीन आदतन अपराधियों को जिला बदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से तीन माह के लिए निष्कासित किया है।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार आदतन अपराधी कमलसिंह रावत पुत्र गणेश सिंह रावत निवासी टोरिया थाना बैराड़, आदतन आपराधी मज्जी उर्फ मुबारिक पुत्र सब्बन खान निवासी बड़ापरुा हाल लुधावली थाना देहात एवं आदतन अपराधी प्रभात रावत पुत्र करन सिंह रावत निवासी सिंहनिवास, थाना कोतवाली शिवपुरी को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से तीन माह के लिए निष्कासित किया गया है।