शिवपुरी। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की परियोजना महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल के अंतर्गत शिवपुरी जिले में काम कर रही संस्था रागिनी फाउंडेशन द्वारा ग्वालियर शहर के प्रतिष्ठित पांच सितारा होटल में महिलाओं को रोजगार दिलाने का कार्य किया जा रहा है उसके लिए शिवपुरी और ग्वालियर से महिलाओं का चयन किया जा रहा है।
रागिनी फाउंडेशन के जिला कोऑर्डिनेटर ऐरिस अफगानी द्वारा बताया गया कि इसके लिए महिलाओं की उम्र 18 से 22 साल तथा उनकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन कम से कम 12वीं होना अनिवार्य है। इच्छुक युवतियां इस जॉब के लिए आवेदन करने के लिए एरिस अफगानी से 7000748564 पर 15 जुलाई तक संपर्क कर सकती हैं।