शिवपुरी। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2022 अंतर्गत 3 जुलाई को आयोजित होने वाला द्वितीय चरण की मतगणना का प्रशिक्षण निरस्त कर दिया गया है।उक्त प्रशिक्षण जनपद पंचायत कोलारस पिछोर/ नरवर में रखा गया था। चूंकि द्वतीय चरण की मतगणना मतदान केन्द्रों पर ही सम्पन्न हो गई है। अब जनपद स्तर पर मतगणना की आवश्यकता नहीं है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री उमराव सिंह मरावी ने संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस आशय का सूचना पत्र प्रशिक्षण स्थल पर भी चस्पा कराना सुनिश्चित करें।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री उमराव सिंह मरावी ने संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस आशय का सूचना पत्र प्रशिक्षण स्थल पर भी चस्पा कराना सुनिश्चित करें।