भोपाल। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में मणि खेड़ा बांध से लेकर मोहनी सागर बांध तक के रास्ते में बाढ़ का खतरा उपस्थित हो गया है। आसपास के इलाकों में बारिश का पानी के अलावा मणि खेड़ा बांध स्थित पावर हाउस में विद्युत उत्पादन के बाद लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।
शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय की ओर से बताया गया है कि इसके कारण जलस्तर बढ़ सकता है। आम नागरिकों को मुनादी कराई जा रही है कि वह नदी से दूर रहें। यदि उनके इलाके में पानी नहीं बरस रहा है तब भी जल स्तर बढ़ सकता है। कृपया नदी से दूर रहें। जल स्तर बढ़ने की स्थिति में नदी पार करने का प्रयास ना करें। कृपया यह सूचना सभी आम नागरिकों तक पहुंचाएं।