आयुष्मान कार्ड फ्री कैम्प: शहर के इन वार्डो में लग रहा हैं कैंप, पढे- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। नगर पालिका शिवपुरी क्षेत्रांतर्गत वार्डवार कैंप लगाए जाकर समस्त वार्डों में पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की कार्यवाही की जाना है। इसी क्रम में 22 जुलाई को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु कैम्प वार्ड क्रमांक 05, 06, 12, 13, 20, 21, 31 एवं वार्ड क्रमांक 32 में आयोजित किए जाएगें।

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने आयुष्मान कार्ड से संबंधित जानकारी एवं नोडल अधिकारी के रूप में श्रीमती शिवांगी अग्रवाल एवं सहायक नोडल सुश्री शिल्पी मिश्रा को नियुक्त किया है। उक्त अधिकारियों के निर्देशन में जोन प्रभारी, वार्ड प्रभारी, आंगनवाड़ी सुपरवाईजर एवं सेल्समैन की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारी एक माह की समय अवधि में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।