चुनाव के बाद दो और आदतन अपराधी जिला बदर घोषित- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिला मजिस्ट्रेट अक्षय कुमार सिंह द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से दो आदतन अपराधी को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से तीन माह के लिए निष्कासित किया है। अब यह समझ से परे है कि इन दोनों ग्रामीण क्षेत्रों में आज मतदान हो गया है। उसके बाद इन आरोपीयों को जिलाबदर घोषित किया गया है।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार आदतन अपराधी भोला उर्फ जगदीश पुत्र नीलम गडरिया निवासी ग्राम इंदार थाना इंदार तथा आदतन अपराधी प्रताप उर्फ पिंकी सिकरवार पुत्र स्व.नरोत्तम सिकरवार निवासी बस स्टेण्ड मगरौनी पुलिस चौकी मगरौनी थाना नरवर को जिला बदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से तीन माह के लिए निष्कासित किया गया है।