शिवपुरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्याय सेवा सदन शिवपुरी की साफ-सफाई के लिए अंशकालीन सफाई कर्मी एवं उसकी संपत्ति की देखरेख करने हेतु संविदा आधार पर एक वर्ष के लिये चौकीदार नियुक्त की जाना है। इस भर्ती के तहत अंशकालीन सफाई कर्मी एवं संविदा चौकीदार (कलेक्टर दर पर) के रिक्त पद पर भर्ती की जानी हैं।
अभ्यर्थी अपना आवेदन के लिए जिला न्यायालय शिवपुरी के सामने स्थित एडीआर भवन, शिवपुरी संपर्क कर सकते हैं। आवेदन भरने हेतु फार्म एवं सेवा शर्तें कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 21 जुलाई को सायं 05 बजे तक दे सकते हैं तथा अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के फोन नं. 07492-234050 पर भी संपर्क कर सकते हैं।